कमरऊ जिला परिषद वार्ड से भाजपा प्रत्याशी फाईनल ddnewsportal.com

कमरऊ जिला परिषद वार्ड से भाजपा प्रत्याशी फाईनल ddnewsportal.com

कमरऊ जिला परिषद वार्ड से भाजपा प्रत्याशी फाईनल

बनौर की सुमिता चौहान को बनाया कैंडिडेट, पहली बैठक मे नही हो पाया था नाम पर फैसला

आखिरकार भाजपा ने जिला परिषद के वार्ड नंबर-6 कमरऊ से वार्ड सदस्य के लिए अपना प्रत्याशी फाईनल कर लिया है। भाजपा की तरफ से इस सीट पर बनौर से उम्मीदवार होगा। क्योंकि यह सीट महिला के लिए आरक्षित है तो इस सीट पर बनौर की सुमिता चौहान भाजपा की तरफ से वार्ड सदस्य का चुनाव लडेगी। पार्टी ने भी उनके नाम पर मुहर लगा दी है। सुमिता चौहान बनौर के व्यवसायी नेत्र चौहान की पत्नी है और राजनीति मे आकर जनसेवा का मन बना चुकी है। जानकारी के मुताबिक पावंटा साहिब विकासखंड के अन्तर्गत जिला परिषद कमरऊ वार्ड से जिला परिषद की भाजपा से सुमिता चौहान   उम्मीदवार होंगी। गत दिनो कमरऊ वार्ड के लिए राजपुर में जिला परिषद उम्मीदवार को लेकर एक विशेष बैठक रखी गई थी जो बेनतीजा निकली। उस बैठक मे चार नाम सामने आए थे जिसमे बनौर की सुमिता चौहान सहित अंबोया की शिवानी भंडारी, कमरऊ की आशा तोमर और सतौन के निवर्तमान प्रधान रजनीश चौहान की पत्नी शिवानी चौहान का नाम शामिल था। उस दिन चार घंटे की मैराथन बैठक मे भी कोई फैसला नही हो पाया। जिससे लग रहा था कि यह सीट भाजपा नेताओं के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। क्योंकि इस सीट पर पांच पंचायते शिलाई विधानसभा क्षेत्र की तथा 11 पंचायतें पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की आती है। लेकिन भाजपा नेताओं ने समय रहते सभी को मना लिया है। इसके बाद से ही सभी

पक्षों की लगातार बैठक चली हुई थी। गत रविवार देर शाम तक सतौन मे एक बैठक हुई जिसमे सुमिता चौहान पत्नी नेत्र सिह चौहान निवासी बनौर के नाम पर सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि सभी दावेदारों ने इस निर्णय पर सहमति जताई है। अब इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। बीडीसी चेयरमैन पांवटा साहिब रमेश तोमर ने खबर की पुष्टि की है।