किसानों के समर्थन मे पांवटा कांग्रेस की रोश रैली ddnewsportal.com

किसानों के समर्थन मे पांवटा कांग्रेस की रोश रैली ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: नये कृषि कानूनों के खिलाफ नगर मे नारेबाजी करते कांग्रेसी।

किसानों के समर्थन मे पांवटा कांग्रेस की रोश रैली

पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की अगुवाई मे पांवटा के मुख्य बाजार मे नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन, केंद्र से नया कृषि कानून वापिस लेने की मांग

पांवटा साहिब कांग्रेस ने किसानों के समर्थन मे पांवटा साहिब बाजार मे निकाली रैली। यह रैली यहां के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर से शुरू हुई। कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार मे निकले। इस दौरान जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई वहीं दुकाने खोले कुछ दुकानदारों से भी आह्वान किया कि वे भी इस प्रदर्शन मे शामिल होकर किसानों का सम्मान करें। इस दौरान किसान विरोधी नरेन्द्र मोदी, काला कानून वापिस लो, निकलो बाहर दुकानों से जंग लड़ो बेईमानो से आदि नारे लगाए गए। यह रैली भगवान बाल्मिकी चोक तक निकली और वहां से सिविल अस्पताल होते हुए वापिस विश्राम गृह पर भी समपन्न हुई। इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। पिछले 11 दिन से इतनी ठंड के बावजूद किसान दिल्ली की सडकों पर है लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार उनकी सुध नही ले रही है। उन्होंने कहा कि किसानों से राय मशवरा लिये बिना ही केंद्र ने यह काला कानून पास कर दिया जिसका किसानों के साथ साथ कांग्रेस भी पुरजोर विरोध करती है और केंद्र से यह कानून वापिस लेने की मांग करती है। इस दौरान पांवटा साहिब पुलिस भी डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह, थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय कुमार शर्मा और थाना प्रभारी पुरूवाला विजय रघुवंशी की अगुवाई मे दल बल के साथ मौजूद रही ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी पर तुरंत कार्रवाई हो सके। इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग और मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा,सरदार हरप्रीत सिंह रतन,

सरदार ओंकार सिंह, सरदार तपेन्द्र सिंह सैनी, महिला अध्यक्ष ममता चौहान, शहर अध्यक्ष श्याम लाल गर्ग, गीता राम ठाकुर, प्रदीप चौहान, अवतार सिंह तारी, दर्शन सिंह, दाता राम, मनजीत सिंह, मोहब्बत अली, राजू शाह, शमशेर अली, विशाल वालिया, प्रेमपाल ठाकुर, लाल सिंह चौहान, राजेन्द्र शर्मा एडवोकेट, तरसेम सिंह, तोहिद अली, जगदीश चौहान, दारा सिंह आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।