6 पत्र भेज दिये ....अब तो बस सेवा शुरु कर दो सीएम साहब ddnewsportal.com

6 पत्र भेज दिये ....अब तो बस सेवा शुरु कर दो सीएम साहब ddnewsportal.com

6 पत्र भेज दिये ....अब तो बस सेवा शुरु कर दो सीएम साहब

गिरिपार क्षेत्र के मस्तभोज के लोगों ने शरली से नाहन वाया विकासनगर मांगी परिवहन निगम की बस सुविधा 

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मस्तभोज के लोग प्रदेश सरकार से परिवहन निगम की बस सेवा की मांग कर रहे हैं। वैसे तो यह मांग पिछले कईं वर्षों से की जा रही है लेकिन अब फिर से क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शरली से नाहन वाया विकासनगर बस सेवा शुरू

करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र मे मस्तभोज निवासी युवा अनिल चौहान, सुनील चौहान, शूरवीर सिंह सहित क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि पिछले कुछ सालो से निरंतर प्रयास का यह  छठा पत्र है। हम शिलाई निर्वाचन क्षेत्र से संबन्धित माशू ग्राम से है, जो कमरऊ तहसील के अंतर्गत आता है। कई वर्षो से हम परिवहन की समस्याओ का सामना करते आ रहे है। कई विधायक आए ओर गए, पर लोगों का भेड़ बकरियों की तरह भीड़ मे अवैध वाहनो से बाज़ारो को आना-जाना बंद नही हुआ। मस्तभोज मे 9 गांव आते है और यह क्षेत्र उत्तराखंड के साथ लगता क्षेत्र हे। हमारा बाज़ार

विकासनगर (उत्तराखंड) है। सब्जी मंडी भी वही है। लोग रोज सौदेबाजी को आवागमन करते है। हमारी मांग परिवहन की बस की है जो मस्तभोज के शरली गाँव से 07:30 बजे सुबह विकासनगर ( उत्तराखंड ) होते नाहन को जाए और शाम को 07:30 बजे तक वापिस पहुँच जाए। लोगों का कहना है कि यदि बस की समयसारणी उनके द्वारा सुझाये गए समय के अनुसार रहे तो बस लाभ मे रहेगी और लोगों को सुविधा भी मिलेगी। ग्रामीणों ने जो समय सारिणी सुझाई है उसके मुताबिक बस शरली गाँव से सुबह प्रस्थान 07:30 बजे चलें, जाखना 08:20 बजे, तुनिया (उत्तराखंड) 09:10 बजे, विकासनगर (उत्तराखंड) 10:20 बजे, पांवटा साहिब 11:00 बजे और नाहन अपने गंतव्य पर दोपहर 12:40 बजे पंहुचे। इसी प्रकार वापसी नाहन से  प्रस्थान दोपहर 02:00 बजे, पांवटा साहिब से 03:40 बजे, विकासनगर (उत्तराखंड) 04:40 बजे (15 मिनट स्टॉप) और फिर

शरली 07:30 बजे शाम वापिस पंहुचे। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय को भी कई बार समस्या से अवगत कराया गया है परंतु आम लोगो की समस्या उन्हे शायद नही दिखती हो। इसलिए सीएम हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर से ग्रामीणों ने निवेदन किया है कि उनकी समस्या का निदान तुरंत करे।