HP Weather Update: नववर्ष से पहले होंगे बर्फ के दीदार! पर्यटकों और किसान-बागवान को गाइडलाइन जारी... ddnewsportal.com

HP Weather Update: नववर्ष से पहले होंगे बर्फ के दीदार! पर्यटकों और किसान-बागवान को गाइडलाइन जारी... ddnewsportal.com

HP Weather Update: नववर्ष से पहले होंगे बर्फ के दीदार! पर्यटकों और किसान-बागवान को गाइडलाइन जारी...

हिमाचल में इस बार व्हाईट न्यू ईयर मनाने की पूरी संभावना है। नववर्ष से पहले राज्य में बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 29 व 30 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावनाएं हैं जबकि मैदानी इलाकों सहित 28 दिसम्बर तक मौसम के साफ व शुष्क रहने के आसार हैं। पिछले 24 घंटों में मौसम में आए बदलाव के कारण उच्च

पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात हुआ है, जिसमें केलांग में 2, गोंदला में 2, हंसा में 1, कुकुमसेरी में 0.6 व कोकसर में 0.1 सैंटीमीटर हिमपात हुआ है, वहीं कल्पा में बूंदाबादी दर्ज की गई है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान समधो में माइनस 1.8 डिग्री सैल्सियस रहा है।
वहीं, गिरते हुए तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने पर्यटकों को गाइडलाइन जारी की है कि वे गर्म वस्त्र लेकर आएं। साथ ही स्थानीय किसान व बागवान अपने मवेशियों व कुकुट को लेकर पुख्ता प्रबंध करें और उन्हें ठंड से बचाएं। आने वाले दिनों में पारा और लुढ़कने की संभावना है।