परफोर्मेंस सुधारों वरना टिकट से धोना पड़ेगा हाथ- नड्डा ddnewsportal.com
परफोर्मेंस सुधारों वरना टिकट से धोना पड़ेगा हाथ
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की दो टूक, नाराज चल रहे नेताओं-कार्यकर्ताओं को लेकर कहा ये.....
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और नेताओं की क्लास ली है। उन्होंने दो टूक कह दिया है कि यदि परफोर्मेंस नही सुधरी तो टिकट से हाथ धोना पड़ सकता है। इसलिए अभी भी समय है, फील्ड में जाओ और जमीनी स्तर पर काम करो। ये निर्देश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को धर्मशाला में आयोजित
कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र की बैठक में सभी मंत्रियों, विधायकों व नेताओं को दिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में भाजपा सरकार को मिशन रिपीट करना है तो पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान करना बेहद जरूरी है। इसी से पार्टी को मजबूती मिलेगी और दोबारा से हिमाचल में भाजपा की सरकार बनेगी। मिशन रिपीट को लेकर नड्डा ने मंत्रियों-नेताओं की बैठक ली और उन्हें आगामी चुनावों से पहले रणनीति बनाई। मंत्रियों व विधायकों की परफॉर्मैंस से जेपी.नड्डा ज्यादा खुश नजर नहीं आए। वहीं सभी नेताओं की सर्वे रिपोर्ट को देखते हुए नड्डा ने साफ तौर पर सभी को अभी से जमीनी स्तर पर कार्य
करने के निर्देश दिए। नड्डा ने यह भी साफ कर दिया कि अगर किसी व्यक्ति की परफॉर्मैंस अच्छी नहीं रही तो उसे चुनावों से पहले टिकट से हाथ धोना पड़ सकता है। टिकट को लेकर नड्डा ने साफ कर दिया है कि टिकट व्यक्ति की परफॉर्मैंस को देखकर हाई कमान की तरफ से तय की जाएगी। मिशन रिपीट को लेकर नड्डा ने पार्टी के पदाधिकारियों को लोगों से संवाद बढ़ाने और जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए कह दिया है।
साथ ही, प्रदेश में तीसरे विकल्प को ध्यान में रखते हुए नड्डा ने पार्टी से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं व नेताओं को अपने साथ लेकर चलने पर जोर दिया, ताकि नाराज कार्यकर्ता आप का सहारा लेकर पार्टी के लिए संकट न पैदा कर
दें। नड्डा ने कांगड़ा जिले के अपने 2 दिवसीय दौरे पर पार्टी के नेताओं को जीतने की जानकारी दी। बैठक में नड्डा ने सभी को प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लोगों तक पहुचांने तथा फीडबैक लेने को कहा। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, इंदु गोस्वामी व किशन कपूर सहित कई मंत्री, विधायक व संगठन के नेता मौजूद रहे।