रोटेरियन सोनिया भाटिया ने प्रदान किए 40 बेंच ddnewsportal.com

रोटेरियन सोनिया भाटिया ने प्रदान किए 40 बेंच ddnewsportal.com

रोटेरियन सोनिया भाटिया ने प्रदान किए 40 बेंच 

पांवटा साहिब के इस सरकारी स्कूल को दी सौगात, रोटरी का सपना; कोई भी विद्यार्थी जमीन पर न बैठें। 

रोटरी पांवटा सखी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाता मंडी में 40 बेंच दिए गए। ये बेंच रोटेरियन सोनिया भाटिया द्वारा भेंट दिए गए। अस्सिटेंट गवर्नर रोटेरियन हिमांशु भाटिया द्वारा बताया गया कि इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट 3080 ने 10000 बेंच देने का निर्णय लिया है। इन तीन माह में 6000 बेंच का वितरण हो चूका है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अजय मदान का यह सपना है कि कोई भी बच्चा जमीं पर बैठ कर ना पढ़े। क्योंकि बच्चे देश का

सुनहरा भविष्य है, उन्हें जितनी भी मदद हो सके करनी चाहिए। रोटरी समाज सेवा के काफी कार्य कर रही है। जैसे स्कूल के लिए लाइब्रेरी, किताबें, स्वेटर, शूज, वाटर कूलर, डेस्क, स्मार्ट क्लास और टॉयलेट्स। आगे भी समय समय पर रोटरी सामाजिक कार्यो में भाग लेता रहेगा। आज के इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रोटेरियन नरेंद्र पाल सिंह सहोता रहे। श्री सहोता भी सामाजिक कार्यो में काफी सालों से सहयोग कर रहे है। कईं सारे स्कूलों के मंच का निर्माण करवाया,  तक़रीबन चार वर्षो से स्वेटर का वितरण भी करवा

रहे है। कुछ बच्चो को स्पोर्ट्स में भी भाग लेने में मदद की। साथ ही सहोता ने 25 बेंच देने का वादा किया ताकि स्कूल के सभी बच्चे बेंच पर बैठ के ही पढ़ाई कर सके। इस प्रोजेक्ट के दौरान  प्रधान रोटरी सखी रोटेरियन डॉक्टर नीना सबलोक, सचिव सोनिया भाटिया, अस्सिटेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया, रोटेरियन अनन्या भाटिया, रोटेरियन राकेश रहल और विशिष्ठ अतिथि नरेंदर पाल सिंह सहोता और नवदीप कौर शामिल रहे। स्कूल प्रबंधन मुख्य शिक्षक राम पाल, अंजना महेश्वरी, स्कूल प्रबन्धक समिति अध्यक्ष मुकेश शर्मा, आदेश शर्मा और लियाकत अली मौजूद रहे।