HP Employees News: वोकेशनल ट्रेनर्स को जनवरी माह से नही मिला वेतन, स्थाई नीति की उठाई मांग ddnewsportal.com
HP Employees News: वोकेशनल ट्रेनर्स को जनवरी माह से नही मिला वेतन, स्थाई नीति की उठाई मांग
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शिक्षकों को जनवरी से मार्च तक का कोई वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। यह विषय वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश के सात सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है। इस बारे में शिक्षकों की ओर से व्यावसायिक शिक्षक संघ के माध्यम से अधिकारियों व
कर्मचारियों से बात की गई है, लेकिन अभी तक वोकेशनल ट्रेनरों को पगार नहीं दी गई है। इन शिक्षकों का कहना है कि वोकेशनल ट्रेनर्स को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन शिक्षकों का कहना है कि वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा यह जानकारी दी गई कि कंपनी का कुछ कानूनी मामला फंसा हुआ है। इसके कारण अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। ऐसे में व्यावसायिक शिक्षकों को भारी समस्याओं का
सामना करना पड़ रहा है। गौर रहे कि प्रदेश के स्कूलों में अढ़ाई लाख विद्यार्थी 18 विभिन्न विषयों में रोजगारोन्मुखी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन शिक्षकों की नियुक्ति 22 कंपनियों के अधीन की गई है। ये शिक्षक हरियाणा की तर्ज पर स्थायी नीति बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। हरियाणा में सभी आउटसोर्स पर तैनात वोकेशनल शिक्षकों को भी निगम में मर्ज किया गया है। इसके साथ ही इस राज्य में शिक्षकों का वेतन 30500 फिक्स किया गया है और साथ ही वेतन में हर साल पांच फीसदी बढ़ोतरी की जाएगी। इसी तर्ज पर अब हिमाचल में भी कोई स्थायी नीति बनाने की मांग इन वोकेशनल शिक्षकों ने की है।