तस्वीर खिंचवाने का मतलब संरक्षण देना नही- विक्रमादित्य ddnewsportal.com

तस्वीर खिंचवाने का मतलब संरक्षण देना नही- विक्रमादित्य ddnewsportal.com
फाईल फोटो: विक्रमादित्य सिंह, विधायक, शिमला ग्रामीण।

तस्वीर खिंचवाने का मतलब संरक्षण देना नही

विधायक विक्रमादित्य ने शराब मामले पर घेरी सरकार, बोले; चार साल से प्रदेश मे पनपा शराब माफिया।

शिमला ग्रामीण के युवा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पर आज कुछ फोटो शैयर कर मंडी शराब मामले पर सरकार पर तंज कसे है। जारी पोस्ट में विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस-भाजपा नेताओं के साथ जहरीली शराब मामले के मुख्य आरोपी की

तस्वीरें डाली है और लिखा है कि तस्वीर तो किसी के साथ भी खिचवाई जा सकती है, इसका ये मतलब नहीं है कि वह व्यक्ति उन्हें संरक्षण दे रहा है। मगर बड़ा सवाल यह है कि पिछले 4 साल से शराब माफ़िया प्रदेश में पनप रहा है और सरकार मौन हैं और केवल नजारा देख रहीं हैं। भू माफ़िया, वन माफ़िया, शराब माफ़िया, हर माफ़िया प्रदेश में सक्रिय है।
गोर हो कि आरोपी के पकड़े जाने पर भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर शराब

माफिया के संबंध होने के आरोप लगा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने शराब माफिया के संबंध भाजपा और सरकार से होने के आरोप लगाये तो भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा है कि कांग्रेस के नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री नकली शराब मामले में जिस प्रकार से सरकार पर आरोप लगा रहे है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्हें पुलिस प्रशासन की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए

था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच पड़ताल में यह निकल कर आया है कि कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के तार नकली एवं अवैध शराब के कारोबार जुड़े है। अब विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी मामले पर सरकार को घेरा है। इस पोस्ट को खूब शैयर भी किया जा रहा है।