रविवार को चुना जाएगा हिमाचल मुस्लिम वैलफेयर सोसाइटी का अध्यक्ष ddnewsportal.com

रविवार को चुना जाएगा हिमाचल मुस्लिम वैलफेयर सोसाइटी का अध्यक्ष ddnewsportal.com

रविवार को चुना जाएगा हिमाचल मुस्लिम वैलफेयर सोसाइटी का अध्यक्ष

नाहन में आयोजित होगी बैठक, 7 सदस्यों के चुनाव ट्रिब्यूनल ने पूरी कर ली हैं तैयारियां 

ऑल हिमाचल मुस्लिम वैलफेयर सोसाइटी के चुनाव रविवार को नाहन मे होंगे। जिसमे सोसाइटी का नया अध्यक्ष चुना जाएगा। चुवान ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष सेवानिवृत कैप्टन सलीम अहमद और हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 13 दिसंबर रविवार को प्रातः 10:00 बजे होटल सिटी हार्ट नाहन में ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की बैठक आयोजित होगी। जिसमें 50 से भी कम अधिकृत सदस्य भाग लेंगे। इसमे सोसाइटी के नये प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। कैप्टन सलीम अहमद ने बताया कि अगस्त 2020 में 7 सदस्यों के चुनाव ट्रिब्यूनल की नियुक्ति कर दी गई थी। जिन्होंने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि यह सोसाइटी एक गैर राजनीतिक व गैर धार्मिक धार्मिक स्तर का संगठन है।जिसका एकमात्र उद्देश्य समाज के लिए नि:स्वार्थ सेवा करना है, जिसमे मुस्लिम समुदाय ही नहीं समाज के अन्य धर्म के लोगों की भी सेवा और समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाता है। गोर हो

कि यह जिला सिरमौर का सौभाग्य रहा है कि पिछले 16 वर्षों से इस सोसाईटी के अध्यक्ष पद पर सिरमौर से वर्ष 2004 से नसीम मोहम्मद दीदान को 5 बार निर्विरोध अध्यक्ष लगातार चुना गया है, जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा की है। अब नये अध्यक्ष का फैसला रविवार को होगा।