कमरऊ वार्ड से सुमिता चौहान को 'गैस सिलेंडर' मिला चुनाव चिन्ह ddnewsportal.com

कमरऊ वार्ड से सुमिता चौहान को 'गैस सिलेंडर' मिला चुनाव चिन्ह ddnewsportal.com

कमरऊ वार्ड से सुमिता चौहान को 'गैस सिलेंडर' मिला चुनाव चिन्ह

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के प्रयासों से मिल रही मजबूती, प्रचार मे मिल रहा जन समर्थन

जिला परिषद के हाॅट वार्ड कहे जाने वाले वार्ड नंबर-6 कमरऊ से भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुमिता चौहान को 'गैस सिलेंडर' चुनाव चिन्ह मिला है। अब वह अपने चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर के साथ लोगों के पास पंहुचकर प्रचार कर उनके समर्थन मे वोट डालने की अपील कर रही है। जानकारी के

मुताबिक वरिष्ठ भाजपा नेता नेत्र चौहान की पत्नी सुमिता चौहान के पक्ष में विधायक व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी जोर शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। गत दिनों बलदेव तोमर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायतों कमरऊ, बलदुआ बोहल, बड़वास, सतौन, पोका आदि मे जाकर सुमिता चौहान के पक्ष मे प्रचार किया। समर्थकों का कहना है कि इस दौरान उन्हे लोगों का समर्थन और प्यार मिलता दिखाई दिया। वहीं, आंजभोज की पंचायतों मे भी सुमिता

चौहान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं सुमिता चौहान ने चुनाव चिन्ह मिलने के बाद मतदाताओं से अपील की है कि वह उनके चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर पर मुहर लगाकर उन्हे विजयी बनाए। साथ ही उन्होंने गिरिपार क्षेत्र के लोगों को माघी पर्व की भी अग्रिम शुभकामनाएं दी है।