दिसम्बर तक माफ किया जाए SRT व Token Tax ddnewsportal.com

दिसम्बर तक माफ किया जाए SRT व Token Tax ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को टेक्स माफी का मांग पत्र भेजते निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी के पदाधिकारी।

दिसम्बर तक माफ किया जाए SRT व Token Tax

द सिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी ने उर्जा मंत्री के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज उठाई मांग

कोरोना काल मे प्रभावित निजी बस ऑपरेटर्स ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से राहत की मांग की है। द सिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी के प्रधान मामराज शर्मा की अगुवाई में बस ऑपरेटर्स ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर सभी प्रकार के टेक्स मे दिसम्बर माह तक छूट मांगी है। बुधवार को पांवटा साहिब के लोनिवि विश्राम गृह मे सोसाईटी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से मिला और उन्हे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया है कि कोविड-19 के चलते प्रदेश मे निजी बसों से लिया जाने वाला टेक्स एसआरटी व टोकन टेक्स सरकार द्वारा मार्च 2020 से 31 जुलाई 2020 तक माफ किया गया था। परन्तु निजी बस ऑपरेटर्स द्वारा प्रदेश मे यात्रियों की सुविधा के लिए बसों को संचालित किया गया। लेकिन कम सवारियों के कारण निजी बस ऑपरेटर्स को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। अब सरकार द्वारा फिर से बसों मे 50 फीसदी सवारियों को बिठाने की बात कही गई है। जिस

कारण निजी बस ऑपरेटर्स सरकार को टेक्स देने मे असमर्थ है। अतः निवेदन है कि जिस प्रकार पड़ोसी राज्य पंजाब व हरियाणा मे 31 दिसम्बर तक सभी प्रकार के टेक्स माफ किये गये है उसी प्रकार हिमाचल सरकार भी टेक्स माफ कर निजी बस ऑपरेटर्स को राहत प्रदान करें। इस मौके पर सोसाईटी के प्रधान मामराज शर्मा, सचिव अखिल शर्मा, जगदीश तोमर, बलविन्द्र सिंह बिंदर, रमेश चौहान, कमलजीत सिंह बंगा, शमशाद अली काशमी, राजेश्वर शर्मा, एकांत गर्ग व जसबीर सिंह जस्सी आदि मौजूद रहे। वहीं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आश्वासन दिया कि वह कैबिनेट में इस मांग को रखेंगे ताकि समस्या का समाधान हो सके।