चुनावी हलचल- पंचायतें 35 और नामांकन 156 ddnewsportal.com

चुनावी हलचल- पंचायतें 35 और नामांकन 156 ddnewsportal.com

चुनावी हलचल- पंचायतें 35 और नामांकन 156

प्रधान पद के चाहवानों की फेरहिस्त लंबी, 8 पंचायतें आ चुकी है निर्विरोध

कार्तिक तोमर-शिलाई

सिरमौर जिला के विकास खण्ड शिलाई की कुल 35 ग्राम पंचायतों से प्रधान पद के लिए 156 उमीदवारों ने नामांकन दाखिल किए है। 31 दिसम्बर को 40 उमीदवारों ने पर्चे दाखिल किए थे। वहीं 1 जनवरी को 80

प्रत्याशियों ने व नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन 36 ने नामांकन दाखिल किए। हालांकि 8 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए सिंगल नॉमिनेशन हुआ है जिनमे बॉम्बल, पनोग, डाहर, शंखोली, नैनीधार, कुहन्ट, कोटी-बोंच

व मिल्लाह पंचायत शामिल है। शिलाई उपमंडल की 8 निर्विरोध चुनी पंचायतों ने समझदारी की मिसाल कायम की है। आगामी 6 जनवरी तक यह आंकड़ा बढ़ने की भी संभावना है। जबकि कई ग्राम पंचायतों में कड़ी टक्कर होने के आसार बने हुए है। जिनमे साम, दाम, दण्ड, भेद सहित लोटा

लूण का सहारा लेकर चुनाव जीतने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे है कुछ पंचायतों मे तो नकदी व उमीदवारों द्वारा वोट के लिए जमीन तक की मुहँ बोली फरमाइश भी पूरी की जाती है।