ताला-चाबी चुनाव चिन्ह के साथ सुशील तोमर डोर-टू-डोर ddnewsportal.com

ताला-चाबी चुनाव चिन्ह के साथ सुशील तोमर डोर-टू-डोर ddnewsportal.com

ताला-चाबी चुनाव चिन्ह के साथ सुशील तोमर डोर-टू-डोर

वार्ड नंबर-6 मे चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, कईं बुजुर्गों की पैंशन लगवाना और राशन कार्ड बनवाने मे सहयोग का मिल सकता है लाभ

नगर परिषद चुनाव के लिए प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। वार्ड मे प्रत्याशी दिन रात एक कर अपने पक्ष मे लोगों को मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी मे नगर के वार्ड नंबर-6 से भाजपा समर्थित युवा  प्रत्याशी सुशील

तोमर के प्रचार अभियान ने भी जोर पकड़ा हुआ है। वर्षो से वार्ड से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी करने वाले सुशील तोमर का कहना है कि उन्हे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। क्योंकि वार्ड का चंहुमुखी विकास उनके विजन मे हैं इसलिए जनता उनके पक्ष मे मतदान जरूर करेगी। उन्होंने बताया कि उन्हे चुनाव निशान ताला चाबी मिला है। और लोगों को निशान की जानकारी देने के लिए वह पांचवी दफा घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। गोर हो कि युवा उम्मीदवार सुशील तोमर पिछले कई सालों से अपने वार्ड में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाजसेवा के कार्य में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देना है ताकि वार्ड का विकास है। उन्होंने अपने वार्ड 6 में 45 बुजुर्ग की पैंशन लगवाई और वार्ड 13 में भी 45 लोगों के सस्ते राशन के कार्ड बनवाने मे मदद की है। इस के अलावा केनाल रोड के पीछे वाली कालोनी में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए 50 पाइपों का

प्रबंध किया और वार्ड की आंगनबाड़ी वाली गली में लॉक टाइल व स्ट्रीट लाइट का उचित प्रबंध करवाया। सुशील तोमर गोकुलधाम नवयुवक मंडल सूर्या कॉलोनी के वर्तमान में प्रधान भी हैं। गोकुलधाम के युवा खिलाड़ियों के लिए उन्होंने वर्ष 2019 मे किटें भी प्रदान की। गोर हो कि सुशील तोमर 23 सालों से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर हैं और दो बार भाजयुमो के महामंत्री पद पर भी रह चुके हैं। वार्ड के लोग भी उन्हे सहयोग कर रहे हैं। नामांकन भरने के बाद सुशील तोमर अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर लोगों से मिल रहे हैं और उनका दावा है कि जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है।