यहां स्वच्छ भारत अभियान की खुल रही पोल ddnewsportal.com

यहां स्वच्छ भारत अभियान की खुल रही पोल ddnewsportal.com

यहां स्वच्छ भारत अभियान की खुल रही पोल

जगह-जगह पसरा कूड़ा बन रहा बीमारियों का कारण, लोगों ने प्रशासन और पंचायत से लगाई समस्या हल करने की गुहार

कार्तिक तोमर-शिलाई

हिमाचल प्रदेश सरकार पूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत खुलकर धनराशि खर्च कर रही है लेकिन जनपद सिरमौर के उपमंडल शिलाई के मुख्यालय की ग्राम पंचायत शिलाई बाजार में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। खुले में शौच पर नकेल कसते हुए प्रशासन ने आम लोगो की सुविधा के लिए विश्राम गृह के निकट सार्वजनिक शौचालय खोल दिया है। लेकिन शिलाई-रोनहाट मार्ग पर बिखरी प्लास्टिक की थैलियां व कूड़ा कचरा स्वच्छता की पोल खोल रहा है। बाजार के कूड़े व कचरे को ठिकाने लगाने के लिए पंचायत, व्यापार मंडल व प्रशासन कोई स्थायी व्यवस्था नही कर पाई है। सड़क के किनारे खड़े वाहनों के पीछे बिखरा कूड़ा व गन्दा बदबूदार पानी आने जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। मुख्य बाजार व सब्जी विक्रेताओं द्वारा इस मार्ग पर कूड़ा कचरा विसर्जित किया जाता है। जिसके चलते बेसहारा पशु, मवेशी व कुते मुहँ मारकर कूड़े कचरे को सड़क पर बिखेर देते है। उधर शिलाई के पंचायत प्रधान देवेंद्र धीमान ने बताया कि

बाजार में कूड़ा कचरा की व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट को लेकर विकास अधिकारी के माध्यम से बजट के लिए सरकार को प्रोजेक्ट भेजा गया है। उम्मीद है इसकी जल्द स्वीकृति मिल जाएगी।